10 दिसंबर को समाज एवं शासन स्तर पर मनाया जाता है शहादत दिवस
कसडोल/बारनवापारा(newstoday)अखिल गोंडवाना गोंड समाज जिला समन्वय समिति बलौदाबाजार-भाटापारा की बैठक ग्राम असनींद कसडोल के गोंड समाज भवन में सोमवार को आहूत की गई।इस बैठक सभा में प्रमुख रूप से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस एवं बड़ादेव महापूजन कार्यक्रम के सम्बध में विस्तृत चर्चा बाद कसडोल आयोजित आगामी बैठक 30 नवम्बर को लेकर समाज के राज व सर्कल प्रमुखों के नाम आहूत बैठक के मुख्य बिन्दुओं के संक्षिप्त जिक्र के साथ पत्र जारी किया गया।इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण विशषयों में सोनाखान निवासी जहर सिंह मरई द्वारा प्रदत्त स्वेच्छा दान भूमि विकास,क्षेत्रीय स्तर पर महासभा गठन,जिला समन्वय समिति सम्बद्ध राज एवं सर्कल समाज को संदेश आदि बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक सभा का शुभारंभ ईष्ट बुढ़ादेव की आरती व पूजापाठ से सभापति प्रतापसिंह नागवंशी व उसभापति रामचन्द्र जगत के साथ सामाजिकजनों किया।मंगतू जगत ने सभा संचालन किया।इस अवसर पर आगन्तुक सभासद समाज प्रमुखों का पीला चांवल से स्वागत-सत्कार किया गया।वहीं मौके पर मौजूद समाज प्रमुखों द्वारा सभा को सम्बोधित भी किया गया।जिसमें आयोजित बैठक के मुख्य एजेंडा के साथ रूढ़ि प्रथा-परंपरा,संवैधानिक अधिकार व आरक्षण कटौती इत्यादि समेत विभिन्न विषयों पर भी वक्तव्य रखा गया।सभा बैठक अवसर पर मौके पर कुछ पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत स्वेच्छानदान के साथ ही अपने राज व सर्कल के तरफ से भी सहयोग राशि दान स्वरुप प्राप्त सोनाखान भूमि विकास के लिए दिया।इस सहयोग से करीब एक लाख चार हजार रुपये की आय हुई है।जिसमें तात्कालिक तौर पर उपसभापति रामचंद्र जगत मौके दरम्यान दस हजार रुपए अपने व्यक्तिगत सहयोग राशि जमा भी की।वहीं बैठक सम्पन्नता बाद विकास रूपरेखा के लिए सोनाखान पहुंच कर समाजिकजनों निरिक्षण भी किया ।बैठक में प्रमुख रूप से अखिल गोंड समाज जिला समन्वय समिति बलौदाबाजार-भाठापारा प्रतापसिंह नागवंशी,जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र जगत,सचिव बंसीलाल जगत,जिला संचालक द्वय मंगतू जगत, कमल सिंह पोर्ते,कसडोल ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कुमार मरावी,भूमिदानदाता सोनाखान जहर सिंह मरई,राज अध्यक्ष लवन शिवकुमार मरकाम,राज अध्यक्ष सोनाखान रामायण सिंह ठाकुर,वनवासी आदिवासी परिषद सोनाखान रतन सिंह ठाकुर,कसडोल राज अध्यक्ष दिलहरण मरावी व मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद जगत,कसडोल राज सचिव सुरेश कुमार नेटी व मीडिया रिपोर्टर मोहित मरकाम आदि सहित बड़ी संख्या में समाजिकबन्धु शामिल रहे।