बछिया के अंग में फोड़ा फुंसी,लोग कर रहे लंपी वायरस का संदेह
बार नवापारा(newstoday)स्थानीय बस स्टैंड में आज बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे एक घाव-धब्बों से ग्रसित बछिया को देखा गया।इसके शरीर के विभिन्न अंगों में घाव व काले-काले भिन्न-भिन्न कई छोटे-बडे़ फोड़ाफुन्सी जैसे रोगों को देख लोगों ने लंपी वाइरस के नजरिए से भी देखा।लेकिन इसकी वास्तविक पुष्टि तो कोई विशेषज्ञ या पशुचिकित्सक ही कर सकेगा।हालांकि अभी तक इस वनांचल क्षेत्र से इस वाइरस से संबंधित कोई जानकारी नही मिली है।
वहीं वन्यप्राप्रणियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस वनांचल क्षेत्र में पहले ही मवेशियों में वैक्सिनेशन कराये जाने की बात वन अधिकारी कहते हैं।वन अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आनंद कुदरिया से इस तरह रोगी बछिया यहां बस स्टैंड में देखे जाने की फोटो शेयर के साथ लंपी वाइरस से वन्यप्राप्रणियों की सुरक्षा के मद्देनजर आगामी बचाव की तैयारी पर सवाल किया गया।जिस पर उन्होंने भी क्षेत्र के मवेशियों में वैक्सिनेशन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए 788 एनीमल्स वैक्शेनेटेड एगेनिस्ट एलएसडी की जानकारी में बताया कि 26 नवंबर को ही वैक्सिनेशन कराया जा चुका है।