चरौदा आश्रम के दो शिक्षकों को मिली पदोन्नति, आयोजित विदाई समारोह में उनके कार्यकाल को किया याद - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, November 17, 2022

चरौदा आश्रम के दो शिक्षकों को मिली पदोन्नति, आयोजित विदाई समारोह में उनके कार्यकाल को किया याद


 चरौदा आश्रम के दो शिक्षकों को मिली पदोन्नति, आयोजित विदाई समारोह में उनके कार्यकाल को किया याद

        बार नवापारा(newstoday)2 शिक्षकों के पदोन्नति पश्चात चरौदा आश्रम शाला भवन में आयोजित एक सादे समारोह में बधाई एवं विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर यहां पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।समारोह में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के रूप शिक्षकों की पदोन्नति के लिए खुशी जाहिर करते हुए सप्रेम भेट के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

      चरौदा आश्रम के सहायक शिक्षक एलबी रहे संतोष कुमार मनहर को प्रधान पाठक के रूप में आश्रम में ही पद स्थापित किया गया है।वहीं चरौदा प्राथमिक शाला में सालों से सेवारत रहे सहायक शिक्षक एलबी अमोल सिंह दीवान को प्राथमिक शाला देवगांव का प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति एवं स्थांतरण हुआ है। समारोह में सप्रेम भेट विदाई भी दी गई।इस अवसर बताया गया कि बतौर शिक्षक नियुक्ति बाद से यहाँ वे 1998 से 24 साल से लगातार प्राथमिक शाला में सेवारत रहे हैं। तबादला एवं पदोन्नति को प्रशासनिक प्रक्रिया निरूपित किए।

       इस दौरान मुख्य रूप मौजूद रहे पूर्व माध्यमिक शाला अध्यक्ष पुरषोत्तम प्रधान ने कहा कि अमोल सिंह दीवान हमारे प्राथमिक शाला चरौदा में ऐसे शिक्षक रहे हैं जिन्होनें एक विशाल वृक्ष की जड़ की भाँति यहाँ डटे रहकर 24 सालों से शिक्षक रूप में हमे अपना अमूल्य सहयोग दिया है।इसके लिए हम सदैव आभारी रहकर उनकी प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए ह्रदयस्पर्शी बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।तो हमारी आखें उनकी विदाई से नम भी हैं।चरौदा(ब) के पूर्व सरपंच माधव तिवारी ने कहा कि यहाँ इनके पढ़ायें बच्चें आज जवान हो गए है।इतने लंबे समय तक हमारे स्कूल में अध्यापक रहने से हम सभी में उनसे जो आत्मीय सम्बंध है।वह इस विदाई से भी कहीं ज्यादा प्रांगढ़ है जो हमेशा बना रहेगा।इस अवसर पर चरौदा(ब)सरपंच दमयंती भूपेंद्र बारिक के साथ ही लोमेश्वरी,शंकर ठाकुर,हेमकुमार,पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा प्रधान पाठिका शीला बघेल,प्राथमिक शाला चरौदा प्रधान पाठिका करुणा मिश्रा,कमल सिंह रात्रे,ईश्वर सिदार,राम सिंह,उर्वशी साहू,मानकी,अनुसुइया,छात्र-छात्राएँ,पालक आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की रूपरेखा में नंदनी रात्रे व चरौदा सहायक शिक्षक रोहित साहू एवं शिक्षकों ने अहम भूमिका अदा की।

Post Top Ad

ad inner footer