सर्व आदिवासी समाज मे 32 प्रतिशत आरक्षण अतिशीघ्र बहाली करने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, November 15, 2022

सर्व आदिवासी समाज मे 32 प्रतिशत आरक्षण अतिशीघ्र बहाली करने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज का हल्ला बोल

सड़कों पर बैठा आदिवासी समाज

सर्व आदिवासी समाज मे 32 प्रतिशत आरक्षण अतिशीघ्र बहाली करने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
शिव ठाकुर बारनवापारा

    कसडोल(newstoday)छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू होते कुल आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए उच्च न्यायालय के आए एक फैसले से प्रदेश में तत्कालीन समय में लागू 32 प्रतिशत का आरक्षण पर भी काफी असर पड़ा है।इस फैसले की वजह से अब इस प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए लागू रहे 32 प्रतिशत आरक्षण में सीधे तौर से 12 प्रतिशत का आरक्षण कम हो कर केवल 20 प्रतिशत आरक्षण ही शेष रह गया।आरक्षण में इस तरह हुई कटौती पूर्व सरकार द्वारा तत्कालीक रूप से न्यायालय में कोई ठोस दलील के साथ पैरवी नही की जा सकी थी।हालांकि सरकार द्वारा 1 व 2 दिसंबर के बुलाए जा रहे विशेष सत्र में आरक्षण पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके लिए राज्यपाल ने भी अनुमति दी है।लेकिन इसके पहले आज मंगलवार 15 नवंबर को आरक्षण में हुए कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर यथावत 32 प्रतिशत बहाली की मांग की गई।इस दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।

32 प्रतिशत आरक्षण में उच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक करार देते हुए 12 प्रतिशत की कटौती कर 20 प्रतिशत किए जाने की बहाली को लेकर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश भर में आज 15 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी का आयोजन कर सड़कों को घेर लिया है इससे चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। कल रोड स्थित प्रमुख सड़क में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आंदोलन जारी है। अपनी मांगों को लेकर इसके पूर्व अनेकों बार समाज प्रमुखों द्वारा ध्यानाकर्षण कराया गया था किंतु निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण धरना प्रदर्शन जैसी स्थिति बन गई है। 
       उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाईकोर्ट के फैसले से होकर 20% हो गया इस फैसले में प्रदेश में शैक्षणिक (मेडिकल, इंजीनिरिंग, लॉ, उच्च शिक्षा) एवं नए भर्तियों में आदिवासियों को बहुत नुकसान हो जाएगा। राज्य बनने के साथ ही 2001 से आदिवासियों को 32% आरक्षण मिलना था परंतु नहीं मिला। केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के द्वारा जारी 5 जुलाई 2005 के निर्देश जनसंख्या अनुरूप आदिवासी 32%, एससी12%,और ओबीसी के लिए 6% और पदों के लिए जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ शासन को बारंबार निवेदन आवेदन और आंदोलनों के बाद आरक्षण अध्यादेश 2012 के अनुसार आदिवासियों को 32% एस सी 12% एवं ओबीसी को 14% दिया गया अध्यादेश को हाई कोर्ट में अपील किया गया छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सही तथ्य नहीं रखने से हाईकोर्ट ने आरक्षण अध्यादेश 2012 को अमान्य कर दिया। अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई ठोस पहल आदिवासियों के लिए नहीं किया गया इसके विपरीत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी भर्तियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आदिवासियों के लिए दुर्भावनापूर्ण आदेश जारी करने लगा। छतीमगड में 60% क्षेत्रफल पंचिवी अनुसूचित के तहत अधिसूचित है, जहां प्रशासन और नियंत्रण अलग होगा। अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की जनसंख्या 70% से लेकर 90% मे आदिवासी ज्यादा है और बहुत ग्रामो में 100% आदिवासियों की जनसंख्या है। अनुसूचित क्षेत्रों में ही पूरी संपदा (वन, खनिज और बौद्धिक) है। छतीसगढ़ में आदिवासी समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। संवैधानिक प्रावधान के बाद भी आदिवासी बाहुल्य पिछड़े प्रदेश में आदिवासियों को आरक्षण से वंचित करना प्रशासन की विफलता और यंत्र है। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के लिए आवेदन के साथ लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए समाज बाध्य होगा। साथ ही आदिवासी समाज कि आवश्यक मांगे
पेशा कानून नियम में ग्राम सभा का अधिकार कम न किया जाये।

बस्तर एवं सरगुजा में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती 100 प्रतिशत स्थानीय किया जाये। केंद्र के द्वारा वन अधिकार संरक्षण अधिनियम 2022 को लागू न किया जाये।

हसदेव आरण्य क्षेत्र में आदिवासी एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कोल खनन बंद किया जाये । प्रदेश के आदिवासी समाज के संरक्षक के रूप में आपसेआग्रह है छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए अतिशीघ्र 32% आरक्षण लागू किया जाए ताकि आदिवासियों का शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक विकास हो सके।
आंदोलन मेंअखिल गोंडवाना गोंड समाज सर्कल वह राज्य बार पदाधिकारीगण अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जगत,कोषाध्यक्ष बलीराम नेताम, सहसचिव तेजकुमार मरई,
 बार राज उपाध्यक्ष पल्टू राम मराई,सचिव शिवप्रसाद जगत,अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार सर्कल संयोजक हिराबाई जगत,पंच उतरा बाई नागवंशी, मंजूलता नागवंशी,अखिल गोंडवाना गोंड समाज सर्कल बार संयोजक सम्पत ठाकुर,बार राज संरक्षक मंगतू जगत,अखिल गोंडवाना गोंड समाज जिला उपाध्यक्ष रामचंद ध्रुव,अखिल गोंडवाना गोंड समाज जिला समन्वयक समिति बलौदाबाजार प्रताप सिंह नाग,सर्व आदिवासी समाज कसडोल अध्यक्ष गौरसिंह पैकरा,युवा प्रदेश संयुक्त सचिव सतीश नेताम शिव ठाकुर बार सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित थे।

Post Top Ad

ad inner footer