किसानों की समस्याओं के निराकरण पर हर संभव प्रयास किया जाएगा : पुरुषोत्तम प्रधान - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, November 13, 2022

किसानों की समस्याओं के निराकरण पर हर संभव प्रयास किया जाएगा : पुरुषोत्तम प्रधान


 किसानों की समस्याओं के निराकरण पर हर संभव प्रयास किया जाएगा : पुरुषोत्तम प्रधान

       बार नवापारा(newstoday)प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बार अन्तर्गत इस मुख्य उपार्जन केन्द्र के साथ ही इससे सम्बद्ध उपार्जन केन्द्र मोहदा में अब तक शुक्रवार 11 नवंबर तक की स्थिति में कुल 36 किसानों से 1244 क्विंटल 89 किलोग्राम धान की खरीदी की जा चुकी है।जिसमें बार उपार्जन केन्द्र में कुल पंजीकृत 1894 कृषक संख्या में से केवल 11 किसानों से 420 क्विंटल 9 किलोग्राम धान तथा मोहदा उपार्जन केन्द्र में कुल 891पंजीकृत किसान संख्या में से 25 कृषकों से 824 क्विंटल 80 धान ही मात्र खरीदी हो सकी है।जबकि इस साल खरीफ सीजन सत्र 2022-23 में इन दोनों ही खरीदी केन्द्र मिलाकर कुल 110067 क्विंटल लक्षित धान की मात्रा कुल 2785 पंजीकृत कृषकों की संख्या से खरीदी की जानी है।जिसमें बार उपार्जन केन्द्र में 72894 क्विंटल लक्षित धान की मात्रा एवं उपार्जन केन्द्र मोहदा में 37173 क्विंटल लक्षित धान मात्रा में इस खरीफ साल के लिए तय वर्तमान समयावधि 1 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित समर्थन मूल्य दर पर खरीदा जाएगा।वहीं इस समय सीमा के बीच इन दोनों उपार्जन केन्द्रों में अल्पकालीन केसीसी,अल्पकालीन कालातीत व गौपालन केसीसी ब्याज समेत 2034 सदस्य 42,773,748.89 रूपये कुल देय ऋण की वसुली भी इस साल की जानी है।इन वितरित ऋणों में 1233 सदस्य अल्पकालीन केसीसी ऋण मूलधन 23,956,869.06रूपये,अल्पकालीन कालातीत ऋण 58 सदस्य 1,288,420.89रूपये मूलधन प्लस ब्याज 217,649.33रूपये योग 1,5060,70.22 रूपये व गौपालन केसीसी 9 सदस्य 649,000.00 रूपये प्लस ब्याज 6,490.00 योग 655,490.00 रूपये केवल बार उपार्जन केन्द्र कुल 1300 सदस्यों से मूलधन 25,894,289.95 रूपये प्लस ब्याज 224,139.33 रूपये जोड़ कुल डिमांड सूची ऋण 26,118,429.28 रूपये की ऋण वसुल करेगा।इसी तरह मोहदा उपार्जन में वितरित डिमांड सूची ऋण कुल 734 सदस्यों से मूलधन 16,511,367.21 रूपये प्लस ब्याज 143,952.40 रूपये योग कर कुल 16,655,319.61रूपये अल्पकालीन केसीसी ऋण 689 सदस्य मूलधन 15,233,396.50 रूपये बिना ब्याज,अल्पकालीन कालातीत ऋण 38 सदस्य मूलधन 815,970.71 रूपये प्लस ब्याज 139,332.40 रूपये कुल योग 955,30.11 रूपये व गौपालन केसीसी ऋण 7 सदस्य मूलधन 462,000.00 रूपये प्लस ब्याज 4,620.00 रूपये कुल जोड़ 466,620.00 रूपये की वसुली करेगा।वहीं पिछले खरीफ साल 2020-21 में इन दोनों उपार्जन केन्द्रों में तय समय तक कुल 90345 क्विंटल धान खरीदा गया था‌।जिसमें उस दोनों केंद्र मिलाकर 2501 कुल पंजीकृत किसानों से 109100 क्विंटल लक्षित धान क्रय की मात्रा थी।बहरहाल प्रबंधक अरूण दीवान ने बताया कि इस साल किसानों को बारदाना की समस्या नही है।इन दोनों ही उपार्जन केन्द्रों में अब तक 64,627 बारदाना उपलब्ध है। जिसमें बार उपार्जन केन्द्र में 39127 बारदाना है। वहीं मोहदा उपार्जन केन्द्र में भी 25,500 बारदाना पहुंच चुका है।बार सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रधान ने कहा है कि यहां के किसानों का शीघ्र आवश्यक बैठक आहूत कर समस्या समाधान किया जाएगा।बार व मोहदा उपार्जन केन्द्र मिलाकर कुल 78 कृषकों का जीरो रकबा संबंधी समस्या का निवारण हो गया है।फिलहाल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बार पंजीयन क्रमांक 197 में जिस 468 पंजीकृत कृषकों की सूची में ग्राम मैपिंग भिथीडीह दिखाया जा रहा है।इसमें से ही मोहदा उपार्जन केन्द्र अन्तर्गत आने वाले 206 पंजीकृत कृषकों को ग्राम मैपिंग सुधार कर ग्राम व उपार्जन केन्द्र मोहदा में जोड़ने के लिए नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,रायपुर को शाखा प्रबंधक बया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।जल्द  ही सुधार की उम्मीद है।अन्यथा की स्थिति में इस मोहदा उपार्जन केन्द्र आसपास गांव के इन 206 किसानों को न केवल इसे पार कर धान बेचने के लिए बार उपार्जन केन्द्र की लंबी दूरी ही तय करनी पड़ेंगी,बल्कि वहां भी इनकी पंजीकृत संख्या अधिक होने से खरीदी में समस्या निर्मित हो जाएंगी।फिलहाल इन दोनों उपार्जन केन्द्रों का उन्होंने विधिवत पूजा-अर्जना के साथ धान खरीदी के लिए शुभारंभ किया है।क्षेत्र कृषक अभी धान फसलों की कटाई मिंजाई में व्यस्त हैं।आगामी दिनों में इन केन्द्रों में भी खरीदी और तेज हो जाएगी।  

Post Top Ad

ad inner footer