बार नवापारा(news today)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एम.पी. महिश्वर के मार्गदर्शन एवं कसडोल विकासखंड चिकित्साधिकारी डॉ.ए.एस. चौहान के निर्देश में आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से वन ग्राम बफरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन सोमवार 7 नवंबर को किया गया।इस स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ ग्राम पंचायत भिंभौरी सरपंच पुष्पा ठाकुर द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले को लेकर ग्रामीणों में बहुत उत्साह देखा गया।इस दौरान इसमें बच्चें से बड़े बुजुर्ग तक अपने स्वास्थ्य जांच कराने आए।जिसमें 170 से अधिक लोगों का एक छत के नीचे सभी को स्वास्थ्य मेले के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया गया।रक्त दाब,सुगर, हीमोग्लोबिन आदि जांच के साथ ही मौके पर मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया।इस स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से कसडोल विकासखंड चिकित्साधिकारी ए.एस.चौहान,बारनवापारा पीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी नरेंद्र ठाकुर,सुपर वाइजर बलराम ठाकुर,पैकरा सिस्टर,कृष्णा ध्रुव, कामिनी कंवर,आश्वन डहरिया,तोमिन वर्मा,अम्बा डहरिया आदि मौजूद चिकित्सा स्टाप ने मौके पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।