युथ फेस्टिवल क्लब हटौद द्वारा सुआ नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, November 27, 2022

युथ फेस्टिवल क्लब हटौद द्वारा सुआ नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

युथ फेस्टिवल क्लब हटौद द्वारा सुआ नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


विजेताओं को आकर्षक इनाम एवं प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कसडोल(newstoday)जीवन लाल रात्रे विकाशखण्ड कसडोल के समीप ग्राम हटौद में एकदिवसीय रात्रि-कालीन सुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर को मिडिल स्कूल मैदान में हुआ।जिसमें आस-पास के नर्तक दलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। प्रतिभागी बालिकाओं ने अपनी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक वेश-भूषा में सामूहिक टोलियों में सजकर नृत्य करते हुए दर्शकों की मन की आभा को मोहकर खूब मनोरंजन किया।वही दर्शकों ने सुआ प्रतिभागियों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन करते रहे।कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए आयोजक समिति द्वारा  नियम व शर्तें निर्धारित करते हुए भोजन की भी उच्चतम ब्यवस्था की गई थी।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत असनींद सरपंच-रामचंद्र ध्रुव रहे एवं अध्यक्षता-मानसाय साहू प्रधान पाठक ने की।नृत्य पश्चात स्थान काबिज होने वाले विजेता टीम को पुरष्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान-10001रुपये व ट्राफी के साथ मीठ बोली गिरसा ने असनींद सरपंच-रामचंद ध्रुव के हाथों प्राप्त किया।द्वितीय स्थान-6001रुपये व ट्राफी माशूम सुआ पार्टी खपरिडीह ने अनंत पटेल,रूपराम पटेल सर्वेयर कृषि विभाग द्वारा प्राप्त किया।तृतीय स्थान-3001व ट्राफी मया के अक्षरा बम्हनी ने विक्रम पटेल के हाथों प्राप्त किया व चतुर्थ इनाम के हकदार 2001 रुपये व ट्राफी जय माँ लक्ष्मी ग्वालिनडीह ने दीपक ध्रुव खररी के द्वारा प्राप्त किया।वही कार्यक्रम के संरक्षक-गंगाराम पटेल,अध्यक्ष-लीलाधर पटेल,संचालन- रूपराम पटेल,सचिव-मुकेश पटेल,कोषाध्यक्ष-धनीराम पटेल सहित विशिष्टअतिथियों में हलधर पटेल,मनीष पटेल,वंश भाई, अनंत पटेल,दीपक ध्रुव,दुर्गेश पैकरा,रामकुमार पटेल व ग्राम प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

Post Top Ad

ad inner footer