बार नवापारा(newstoday)प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रधान ने आज सोमवार 5 दिसम्बर को यहां धान बिक्री करने स्थानीय धान उपार्जन केन्द्र पहुंचे किसानों से मेल-मुलाकात कर व्यवस्था व अन्य कई संबंधित विषयों से रूबरू हुए।जिसमें मौजूद कृषकों ने मौके पर संतुष्टि जाहिर की। उपार्जन केन्द्र परिसर निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां एक किसान की ढेरी से धान का नमी मापक यंत्र(मस्च्युराइजर मशीन) से नमी माप भी किया।जिसमें उन्होंने 13 प्रतिशत नमी पाकर खुशी भी जताया।इस मौके पर उनके साथ ढेबी सरपंच अमरध्वज यादव के अलावा उपार्जन केन्द्र कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।वहीं उन्होंने कहा कि हमारी हर संभव कोशिश है कि यहां के किसानों को किसी भी तरह कोई परेशानी न हो। कृषकों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।समिति प्रबंधक अरूण दीवान ने बताया कि आज सोमवार 5 दिसम्बर को यहां आनलाइन टोकन मिलाकर कुल 62 पंजीकृत कृषकों को धान बिक्री के लिए टोकन जारी किया गया है।जिनसे 2503.60 क्विंटल धान की कुल खरीदी की जाएगी। उन्होंने इस दरम्यान बताया कि इस साल खरीफ सीजन 2022-23 में बार उपार्जन केन्द्र में 2 दिसम्बर अबतक की स्थिति में कुल 17502.40 क्विंटल धान खरीदी के विरुद्ध कुल 11400 क्विंटल धान परिवहन किया जा चुका है।इस बीच यहां के 539 धान विक्रय से लाभान्वित हुए पंजीकृत कृषकों से 35,704,896.00 रूपये कुल देय ऋण के विरुद्ध 7,765,543.68 रूपये की कुल कृषि ऋण वसुली होना भी बताया गया।जबकि मोहदा उप उपार्जन केन्द्र की जानकारी इसमें शेष है।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रधान ने खरीदी केंद्र में किसानों से रूबरू होकर जानी उनकी समस्याएं