कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, कांग्रेस नेत्री ने खोली भाजपा की पोल
अजित पुंज बागबाहरा ब्यूरो
बागबाहरा(newstoday) कार्यकर्ताओं को सहेज कर खल्लारी में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस की दिग्गज नेता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उषा पटेल ने सुअरमार रेस्ट हाउस के पास होटल प्रांगण में जुटे क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों से सीधे मुखातिब हुई । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से तथा प्रदेश में भाजपा शासन के पिछले 15 साल के कार्यकाल में भारी अनियमितता की पोल आज खुल गई है।
उन्होंने प्रदेश की आम जनता व किसानों के लाडले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिछले 4 साल के सुशासन को व कांग्रेस की नीतियों से लोगों को परिचित कराया । भाजपा की पोल खोलेंते हुए उन्होंने कहा आम जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है अब केवल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है । इस बार आगामी विधान सभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जैसे कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं। क्षेत्र के ग्रामीण नेता व सरपंचों ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ग्रामीण वरिष्ठ नेता फूलसिंह ध्रुव,शांताराम साहू,ललित नारंग,चंद्रहास साहू, फ़िरोज़ मेमन, चोवराम साहू, उत्तम राणा,नवनीत नाग,रज्जन गुप्ता,रामलाल नायक, अब्दुल गफ्फार खान, राजेश त्रिपाठी, डिगेश्वर देवांगन, रीना, आशीष वाकड़े, खेमदास मानिकपुरी, शशिलता मानिकपुरी, मुबारक खान, उमेश साहू, कुमार ठाकुर, विनोद चन्द्राकर, ओमकार ठाकुर, रामेश्वर यादव, सफी मोहम्मद आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किए। क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुखों के साथ साथ बड़ी संख्या में कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।