मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
विविध कैटेगरी में खिलाडियों को मिले पदक
पिथौरा(newstoday) राजस्थान मिनी गोल्फ एसोसिएशन द्वारा झुंझुनूं में आयोजित 8 वीं मिनी गोल्फ नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में विजेता होने का गौरव हासिल किया है। वही बॉयज कैटेगरी में प्रदेश की टीम उप विजेता रही।जूनियर गर्ल्स की टीम को तीसरा स्थान मिला।
मिनी गोल्फ ऑफ छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी व बतौर मेनेजर उक्त स्पर्धा में शामिल हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिले से प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों में शिशु संस्कार केंद्र में अध्ययनरत हीना को मिक्स डबल में कांस्य पदक मिला। इसी तरह से गणेश पब्लिक स्कूल पिरदा के हर्ष वर्धन पटेल,दिशा पटेल, एंजल पटेल व संस्कृति चौधरी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया है।
दुर्गाशंकर नायक को कांस्य,नीलसागर पटेल को रजत ,विश्व प्रताप सिंह को स्वर्ण तथा टीम इवेंट में खेल रहे सुशील पटेल व सुनील पटेल रनर अप की ट्रॉफी लेकर जिला व प्रदेश का मान बढ़ाया है। महासमुंद के ही खुशाल व चैनकुमारी ने भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा से हिस्सा लेकर महासमुंद आने के उपरांत सभी खिलाड़ियों ने कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से सौजन्य भेंट कर स्पर्धा के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर निलेशकुमार व जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ मिनी गोल्फ एसोसिएशन के राज्य सचिव भूपेन्द्र प्रसाद व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना मिंज भी मौजूद थी। खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर जिला संघ के सचिव राजेश चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।