सरगुजा की शिवानी ने फिर से बढ़ाया प्रदेश का मान - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, January 10, 2023

सरगुजा की शिवानी ने फिर से बढ़ाया प्रदेश का मान

सरगुजा की शिवानी ने फिर से बढ़ाया प्रदेश का मान 


 चौथी बार विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन 


अंबिकापुर(newstoday) अखिल भारतीय मिनी गोल्फ एसोसिएशन द्वारा  बड़ागांव (राजस्थान) में आयोजित 8वीं  मिनिगोल्फ नेशनल  चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने सहभागिता की । सरगुजा जिले की शिवानी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीतकर जिला एवं प्रदेश का मान बढ़ाया है । 

सीनियर गर्ल्स टीम इवेंट में भी  शिवानी ने शानदार खेलते हुए ना सिर्फ गोल्ड मैडल जीता  बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु  स्वीडन जाने वाली भारतीय टीम में भी जगह बनाई । प्रदेश की टीम में  शामिल सरगुजा जिले के ही अन्य खिलाडियों में मांशुरी ने  सिंगल इवेंट व जूनियर गर्ल्स इवेंट मे 2 कांस्य पदक, भूमि साहू ने भी डबल इवेंट व टीम इवेंट में  2 कांस्य पदक जीतने का गौरव हासिल किया है।  सरगुजा के अंकित चेरवा ने भी  उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर  कांस्य पदक जीता।जूनियर टीम इवेंट में वह सरगुजा के प्रीतम जसवाल, राहुल जसवाल, अक्षय साहू ने भी अच्छा  खेल का प्रदशन किया ।  

उल्लेखनीय है की शिवानी का  चौथी बार विश्व कप के लिए चनय हुआ है ।शिवानी के चयन होने पर प्रदेश में खुशी की लहर है । उक्त जानकारी प्रदेश टीम के साथ  बतौर गए मेनेजर एवं मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमंत खुटे ने दी है।

Post Top Ad

ad inner footer