बार नवापारा(newstoday)।भक्त गुहा निषाद जयंती के शुभअवसर पर ग्राम सिंघुपाली में निषाद समाज कौड़िया राज परिक्षेत्र 2 के नवनिर्मित समाजिक भवन का उद्घाटन एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रातःसत्यनारायण कथा उपरांत पूर्व सरपंच सिंघुपाली जगत राम देवदास, मंडी अध्यक्ष झलप लेड़गा राम,सरपंच सियाराम बरिहा,केन्द्रीय उपाध्यक्ष रमेश निषाद,अध्यक्ष तीर्थराज निषाद,पूर्व अध्यक्ष महेंद्र निषाद निषाद समाज कौड़िया राज के आतिथ्य में श्री राम जानकी की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा समाज की ओर से स्वजातीय प्रतिभावान छात्र/छात्रा कु.कुसुम निषाद,मीनू निषाद,उर्मिला निषाद,सरला निषाद,सुलोचना निषाद,पूर्णिमा निषाद,पुष्कर निषाद,भेख राम निषाद,दिनेश कुमार को विगत वर्ष 10वी,12वी व स्नातक,स्नातकोत्तर में 70% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।साथ ही जो समाजिक बंधु डोमार सिंह निषाद,पन्ना लाल निषाद,कु.नागेश्वरी निषाद को शासकीय पद पर नियुक्त पर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगत राम देवदास सिंघुपाली ने अपने उद्बोधन में निषाद समाज को एकता के सूत्र में बंधते हुए विकास की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।रमेश निषाद केंद्रीय उपाध्यक्ष निषाद समाज द्वारा गुहा निषाद का संदर्भ देते हुए निषाद समाज को गौरान्वित होने की बात कही।सचिव टेक राम निषाद लहरौद ने अपने उद्बोधन में समाजिक भवन निर्माण एवं अपने समाज संगठन की बात कही।कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष मोहित निषाद भिथीडीह ने किया।वहीं
अध्यक्ष युवराज निषाद गोंड़पाली द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न पदाधिकारी श्री,खगेश्वर निषाद,आत्मा राम,एकादशिया,कन्हैया,चैतराम,अर्जुन,श्याम लाल,दुर्गेश,जगतु,मुकेश,मोहन,तीज लाल,श्रवण,निर्मल,पुष्कर,टिका राम,धनी राम,रघु,मनी एवं समस्त ग्रामवासी सिंघुपाली का विशेष सहयोग रहा।उक्ताशाय की जानकारी मोहित निषाद भिथीडीह ने दी।