बारनवापारा में वन्य प्राणी नीलगाय की मौत - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, January 18, 2023

बारनवापारा में वन्य प्राणी नीलगाय की मौत


बारनवापारा में वन्य प्राणी नीलगाय की मौत

     बारनवापारा(newstoday)वन अभ्यारण मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम रामपुर के पास कक्ष क्रमांक 127 में फेंसिंग तार में फस कर वन्य प्राणी नीलगाय की मौत हो गई। पास के गांव के आवारा कुत्ते तार में फंसे हुए नीलगाय को नोच कर उसका कुछ मांस खा लिए थे।वन विभाग को गश्ती दल ने जंगल भ्रमण के दौरान इसकी जानकारी दी।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर कक्ष क्रमांक 127 में वन्य प्राणियों के चारागाह स्थल पर फेंसिंग तार लगाया गया है उक्त तार से छलांग लगाकर पार करते समय नीलगाय का पिछला एक  पैर फस गया जिससे नीलगाय की मौत घटनास्थल पर ही तार में फंसे हुए अवस्था में हो गई। घटना 17 एवं 18 जनवरी के रात की बताई जा रही है।

   परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चंद्राकर ने बताया कि अमूमन नीलगाय की मौत केवल पैर फसने से ही नहीं हुई पोस्टमार्टम के पश्चात पता चला कि नीलगाय के फेफड़े में गंभीर संक्रमण था जिससे उसकी मौत जल्दी हो गई रामपुर गांव के पास के ही आवारा कुत्ते उसे नोच कर कुछ हिस्से को खा गए थे। आज जब उसकी जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया इसके पश्चात कसडोल से पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया है।

Post Top Ad

ad inner footer