सुबह भ्रमण करने वालों ने उठाया बदले हुए मौसम का लुत्फ़
शुक्रवार की अलसुबह क्षेत्र में छाया रहा घना कोहरा
पिथौरा/बार नवापारा(newstoday)शुक्रवार की अलसुबह क्षेत्र में घना कोहरा लंबे समय तक पसरा रहा सुबह के समय सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही थी। सुबह के समय ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आसमान जमीन पर उतर आया हो ।अल सुबह सड़कों पर नियमित पैदल भ्रमण करने वाले लोगों ने बदले हुए मौसम का लुत्फ उठाया।कोहरे के कारण घनघोर अंधेरा घंटों पसरा रहा।इस दौरान तेजतर्रार सूर्य भी देर तक दूर आसमान में टिमटिमाते तारों सा लग रहा था। इसकी तेज ताप व किरणों की रोशनी को भी कोहरे ने मंद कर दिया था।जिसके कारण ठंड के साथ ही कुलूप अंधेरा बना रहा।राहगीरों को भी आवागमन में परेशानियों का न केवल सामना करना पड़ा।बल्कि काफी सावधानी बरतते हुए धीमी गति से चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लाइट जला कर सफर तय करना पड़ा।हालांकि कोहरे का अंधेरा छटने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया।