एएनएम दानेश्वरी साहू गणतंत्र दिवस पर हुई सम्मानित - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, January 28, 2023

एएनएम दानेश्वरी साहू गणतंत्र दिवस पर हुई सम्मानित


 एएनएम दानेश्वरी साहू गणतंत्र दिवस पर हुई सम्मानित

        बार नवापारा(newstoday)प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बार नवापारा में कार्यरत एएनएम फिमेल दानेश्वरी साहू को संस्थागत प्रसव में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला आयोजित सम्मान समारोह बलौदाजार में प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से नवाजा गया।इसी तरह उन्हें विकास खण्ड कसडोल के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी गणतंत्र पर्व पर प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।उनकी इस उपलब्धि को लेकर वनांचल क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बार नवापारा के सहायक चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही साथ इस स्वस्थ्य केन्द्र से संबद्ध सभी चार सेक्टर बार,रवान,चरौदा व बफरा के चिकित्सा कर्मियों,शिक्षकों व मित्रों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उनके सहकर्मी एवं स्टाप में आरएचओ शशिलता बारले,स्टाप नर्स कामनी कंवर,स्वीपर नेपाल सिंह ध्रुव,चौकीदार फिरत राम ठाकुर के साथ ही आरएचओ बलराम ठाकुर,अश्वन कुमार डहरिया,अम्बा डहरिया,तोमिन वर्मा,शशिलता पाठक,ममता पैकरा,मितानिन पार्वती साहू व क्षेत्र के अन्य सभी मितानिनें भी बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में शामिल रहे।

Post Top Ad

ad inner footer