बार नवापारा(newstoday)पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम भिथीडीह निवासी बलराम नेताम को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार के तहत शिक्षदूत का सम्मान प्राप्त होने से अंचल में खुशी की लहर है।महासमुंद जिले अन्तर्गत शासकीय बालक प्राथमिक शाला तुमगांव में पदस्थ सहायक शिक्षक बलराम नेताम को यह सम्मान उनके शिक्षा क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों,साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुनिंदा शिक्षक के बतौर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकार के हाथों प्राप्त हुआ।महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में नवकिरण अकादमी महासमुंद सभागार में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जहां इसके साथ ही जिले भर के अन्य चयनित शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार का सम्मान समारोह अवसर पर दिया गया।उनकी इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत भिथीडीह सरपंच सुनीता शैलेन्द्र डड़सेना के साथ ही उनके परिवारजन वेद नेताम,हरि नेताम,वंदना,शीतल,ज्योति नेताम के साथ ही साथ खेमलाल देवदास,गुलशन अग्रवाल,छन्नू आदि सभी ग्रामीणों व मित्रों ने भी उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार वितरित,शिक्षक हुए शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित