हिंदी की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार?
पिथौरा(newstoday)छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के लिए नवकिरण अकादमी महासमुंद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महासमुंद जिले के 15 शिक्षकों को शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हे प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, शाल श्रीफल एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।
हिन्दी भाषा के बारे में यथोचित जानकारी होने के बावजूद मात्रा अशुद्धि से उनकी विद्वता पर प्रश्नचिन्ह उठ खड़ा हुआ है क्योंकि जारी किये गए मोमेंटो में शिक्षादूत की जगह शिक्षादुत लिखा हुआ है जो त्रुटिपूर्ण है। मोमेंटो को पढ़ने के बाद कई लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं कि हिन्दी की दुर्दशा के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाये?