जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने किसानों को बैटरी स्पीयर का किया वितरण
कसडोल(newstoday)विकासखण्ड कसडोल समीप ग्राम पंचायत छरछेद में योजना अंतर्गत लाभवन्तित किसानों को स्थानीय जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने आज 17 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन छरछेद में किसानों की कृषि संबंधित उपकरण कृषकों को बैट्री स्पीयर का वितरण किया।इस मौके पर कृषि विभाग से भूमिका यादव,सरपंच ग्राम पंचायत छरछेद भरत दास मानिकपुरी सचिव तुलसी राम आंचल ,तथा कृषक गण उपस्थित थे।जिसमें 1000 कृषकों को वितरण किया गया।कृषि उपकरण लाभवन्तित किसानों में साहेब लाल साहू ,सेवक दास मानिकपुरी,पुरषोत्तम साहू,प्रशांत साहू,नीरेंद्र साहू,जगराम ध्रुव,सभा राम ,शत्रुहान केवट,देवचरण,राजकुमार निषाद,चेतन साहू,सीता राम,लीला राम साहू, मना राम साहू,राजेंद्र कुमार, मनबोध, रेती राम,चमरू साहू,राम गोपाल साहू,व योगेश कुमार,आदि किसानों को लाभ मिला।