भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में चुनाव तक रहेगी ईडी
रायपुर (newstoday)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मैं पहले भी बोल चुका हूं, फिर बाेल रहा हूँ, ये ईडी चुनाव तक यही रहने वाली है।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में चिटफंड घोटाले में लोगों का हजार करोड़ डूबे हैं, उसकी जांच नहीं कर रहे। देश में हमारी पहली सरकार है जो चिटफंड कंपनी की संपत्तियों को जब्त कर लोगों को उनके पैसे लौटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, यह पैसा कम नहीं बल्कि हजारों करोड़ है। हम सिर्फ कुछ करोड़ ही लौटा पाए हैं। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इस मामले की ईडी को जांच करनी चाहिए।
ED ने की ये कार्रवाई
ईडी ने शुक्रवार को रायपुर में सरकार के अधिकारियों, राजनेता और कोल कारोबारियों के जहां छापा मार कर कार्रवाई की। हालांकि ईडी के आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया है। लेकिन चर्चा है कि यह कार्रवाई एक अधिकारी दंपत्ति पी.अलबंगन के यहां छापा मारा। ईडी ने रायपुर में शंकर नगर ऐश्वर्या किंगडम में दबिश दी। भिलाई और देवेंद्र नगर के ठिकानों पर गए। कोरबा में कोई कोयला व्यापारी ट्रांसपोर्टर एसएन पटेल, विपुल पटेल, स्वतंत्र जैन, के यहां छापा मारा। रायपुर में कांग्रेस नेता और बीज निगम के ्अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर छापा मारा, वे कांग्रेस से जुड़े कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के ससुर है। सूर्यकांत इस मामले में पहले ही जेल में हैं। ईडी के निशाने पर कई और लोग है, ये जानकारी मिली है। इनमें कुछ अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा लड़ नहीं पा रही है। लगातार बैठकें कर रहे हैं। यहां का का प्रदेशाध्यक्ष, प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष बदल दिए, पर इसके बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो ईडी और आईटी को सामने कर रहे हैं। श्री बघेल ने कहा, इस पूरी कार्रवाई में होना- जाना तो कुछ नहीं है केवल परेशान करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, पहले महाराष्ट्र सेंट्रल एजेंसी की दबिश होती था, लेकिन अब वहां नहीं होती है। बंगाल में भी चुनाव के समय यही किया गया। अब छत्तीसगढ़ में यही किया जा रहा है।