स्वामी आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ विविध आयोजन,25 स्कूलों से 350 विद्यार्थी हुए शामिल
प्रतिभागी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
पिथौरा(newstoday)राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर युवा उत्सव सम्मेलन का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। आयोजन के अंतर्गत विभिन्न कलाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक से महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों ने अपना कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ठाकुर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के प्राचार्य एमडी प्रधान, परियोजना अधिकारी एफ . ए . नंद ,संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। आयोजन में प्रातः से दोपहर तक विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाओं के लिए अपने नाम का पंजीयन कराया ।पंजीयन पश्चात सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय को लेकर अपनी प्रस्तुति दी ।इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
उक्त आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। इस युवा उत्सव सम्मेलन में भाषण, चित्रकला, रंगोली, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ एवं विज्ञान के मॉडल प्रतियोगिता को किया गया था । आयोजकों ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिये किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता परिणाम महाविद्यालय वर्ग प्रथम डिंपल डड़सेना प्रतिभा कॉलेज बालसी सरायपाली,द्वितीय आरती पुरोहित रामदर्शन कॉलेज,
तृतीय संजीव तिवारी चंद्रपाल महाविद्यालय ,हाई स्कूल हायर सेकेंडरी वर्ग प्रथम खुशबू साहू अंजलि पिथौरा,द्वितीय सानिध्य तिवारी अंजलि पिथौरा,तृतीय हर्ष सेवक बावनकेरा विद्यालय, मिडिल विद्यालय वर्ग प्रथम शिवानी साहू राम दर्शन
द्वितीय,अर्शी शेख कन्या मिडिल,
तृतीय तोस्ति सिन्हा रामदर्शन,प्राथमिक वर्ग
प्रथम युशा पटेल राम दर्शन,
द्वितीय प्रियांशी साहू,
तृतीय पुष्पांजलि आत्मानंद पिथौरा,रंगोली प्रतियोगिता परिणाम महाविद्यालय वर्ग
प्रथम सुजाता नेताम रामदर्शन कॉलेज,द्वितीय सृष्टि डड़सेना चंद्रपाल पिथौरा,तृतीय मानसी भोई रामदर्शन कॉलेज,हाई स्कूल हाई सेकेंडरी वर्ग प्रथम हर्षिता सिन्हा बावनकेरा विद्यालय ,द्वितीय नंदिनी पटेल आरके पिथौरा,तृतीय देव सृजन साहू अंजलि विद्यालय पिथौरा,
मिडिल वर्ग प्रथम तानिधा धृतलहरें अंजलि विद्यालय,
द्वितीय भगवती साहू कन्या मिडिल पिथौरा,तृतीय लीना पटेल आत्मानंद ,प्राथमिक वर्ग
प्रथम सोनम दीवान आत्मानंद,
द्वितीय आलिया खान रामदर्शन,
तृतीय साक्षी ध्रुव सनराइज खुटेरी,सांत्वना अंशिका सिन्हा कन्या मिडिल पिथौरा,विज्ञान मॉडल कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता परिणाम महाविद्यालय वर्ग प्रथम चंदन पटेल रामदर्शन कॉलेज,
द्वितीय दीपमाला चक्रधारी रामदर्शन कॉलेज,हाई स्कूल हायर सेकेंडरी वर्ग प्रथम निखिल अग्रवाल आत्मानंद पिथौरा
द्वितीय गीतांजलि डड़सेना शासकीय कन्या उ पिथौरा,
तृतीय जयप्रकाश आरके पिथौरा, मिडिल वर्ग,प्रथम डिंपल कन्या मिडिल ,द्वितीय विक्रम साहू सनराइज खुटेरी,तृतीय डिगेश सोनवानी कन्या मिडिल पिथौरा
प्राथमिक वर्ग प्रथम निलेश यादव राम दर्शन,द्वितीय प्रत्यस शर्मा सनराइज,तृतीय वंश सिदार प्राथमिक अंग्रेजी पिथौरा, सभी वर्गों में विशेष नवाचार मॉडल
प्रथम गीतिका पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा,द्वितीय पायल बरिहा शासकीय कन्या उ पिथौरा,
तृतीय रेणु श्रीवास ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर पिथौरा, चित्रकला महाविद्यालय वर्ग प्रथम नरेंद्र कडोई रामदर्शन कॉलेज, द्वितीय धनेश्वर ध्रुव राम दर्शन कॉलेज, तृतीय लता महानंद चंद्रपाल कॉलेज, हाई स्कूल हायर सेकेंडरी वर्ग प्रज्ञा चौधरी आत्मानंद पिथौरा, द्वितीय नागेश सिन्हा आरके पिथौरा, द्वितीय राजकुमार निषाद अंजलि पिथौरा, विशेष सांत्वना कृति साहू आत्मानंद पिथौरा, मिडिल वर्ग प्रथम परी शर्मा आत्मानंद पिथौरा, द्वितीय धारुणि बारिक सनराइज खुटेरी, मयंक साहू कन्या मिडिल पिथौरा, प्राथमिक वर्ग प्रथम रोहित यादव आत्मानंद पिथौरा, द्वितीय वंदना पंडा शासकीय कन्या प्राथमिक अंग्रेजी पिथौरा, तृतीय नैना बारिक स्वामी आत्मानंद पिथौरा
स्थान प्राप्त किए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 स्कूल के 350 बच्चे शामिल हुए थे। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता , रमेश श्रीवास्तव व आभार प्रदर्शन गौरव चंद्राकर पत्रकार के द्वारा किया गया ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती सीमा चंद्राकर, श्रीमती देवी नायडू, श्रीमती गुरप्रीत कौर , श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती श्वेता मिश्रा दोलामणि साहू, मुकेश साहू ,दिनेश देवांगन, लोमन चंद्राकर, यशवंत कर उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जाकिर कुरैशी, बलराज नायडू, रमेश श्रीवास्तव, कीर्ति पांडे ,राजा शुक्ला पत्रकार, रमाशंकर दीक्षित, महेश साहू सहित विद्यालय परिवार विशेष योगदान रहा।