जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक सरपंच संघ का बैठक सम्पन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, March 28, 2023

जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक सरपंच संघ का बैठक सम्पन्न

जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक सरपंच संघ का बैठक सम्पन्न       
      कसडोल(newstoday)जीवनलाल रात्रे।कसडोल ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक पंचायतों में विकास को लेकर  विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा आज 27 मार्च सोमवार को जनपद पंचायत के समीप विधायक कार्यलय के सामने बैठक आहूत किया गया।जिसमें सरपंच संघ ने कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा को बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित कर पुष्प गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी ने मंच में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों व सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए सरपंच संघ एकता के प्रति खुशी जाहिर की।बैठक का संचालन हटौद सरपंच सत्यनारायण पटेल ने किया तथा बारी-बारी मंचासीन अतिथियों का बैठक में उपस्थित सरपंचों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने बैठक को उद्बोधन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक किसी पद की चर्चा होती है,तो वो है सरंपच,गांवों के विकास में सरपंच की भूमिका सबसे ज्यादा होती है।ग्राम पंचायत का मुखिया सरपंच होता है गांव का विकास सड़क, बिजली,पानी मूलभूत जैसी सुविधाएं प्रत्येक ग्रामवासियों तक पहुचाने की जिम्मेदारी होती है इन सबके बीच आज सरपंचों की अधिकार पर हो रही अवहेलना पर कड़ा ऐतराज ब्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में  सरपंचों के साथ एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल,छरछेद सरपंच भरतदास मानिकपुरी,हटौद सरपंच सत्यनारायण पटेल,असनिंद सरपंच रामचंद ध्रुव,बरपाली सरपंच प्रेमकुमार साहू,अमोदी सरपंच दीपक मांझी, छांछि सरपंच कमल किशोर साहू,राजदेवरी सरपंच झुमुकलाल  बांधे, मटिया सरपंच खुशीलाल भारती सहित अटल संतराम,लक्ष्मी पटेल,जितेंद्र कैवर्त,यशवंत वर्मा,गोविंद साहू,सुंदर चौहान,व राजेन्द्र पैकरा   सहित सैकड़ो की संख्या में अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer