खर्री में अखिल भारतीय आदिवासी गोंड़ समाज की बैठक सम्पन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, March 19, 2023

खर्री में अखिल भारतीय आदिवासी गोंड़ समाज की बैठक सम्पन्न

खर्री में अखिल भारतीय आदिवासी गोंड़ समाज की बैठक सम्पन्न

    कसडोल(newstoday)विकास खण्ड कसडोल समीपस्त ग्राम पंचायत खर्री में आज 19 मार्च को आदिवासी गोंडवाना समाज का क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक के बारे में असनिंद सरपंच व जिला उपाध्यक्ष गोंड़ समाज के रामचंद ध्रुव ने बताया कि जलसो उपकेंद्र सगा समाज पदाधिकारी के नेतृत्व में आज ग्राम खर्री में चारो राज के क्षेत्रिय पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति में पधारे परिक्षेत्र कसडोल राज,सोनाखान राज,लवन राज,कटगी राज,मानिकचौरी राज सभी ने इष्ट देव का बूढ़ादेव का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।समाज मे रोटी-बेटी,रीति-नीति पर प्रकाश डाला गया।तथा शादी-विवाह में आदिवासी संस्कृति के अनुरूप करने का फैसला लिया गया।बैठक कार्यक्रम को आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष रामचंद ध्रुव ने उदबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,पर्यावरण आदि विषयों पर सारगर्भित चर्चा के साथ ही कहा कि सामाजिक रीति-नीति का पालन भी हम सब का दायित्व है।हम प्राकृतिकवादी हैं।

     पेड़-पौधों की पूजा हमारी संस्कृति रही।प्रकृति से हमारा अटूट नाता रहा है।जन्म,विवाह,मृत्यु जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों को भी हम प्रथा-परंपरानुसार ही संपादित करते हैं।देव संस्कार भी हमें अपनी विशेष पहचान दिलाता है।इन सब के भी हमारे विशिष्ट विधान पालन आवश्यक है।कि हमारी गोंड़वाना संस्कृति के अनुसार की हमारे समाज में पूरे एकता के साथ शादी,देवपूजन, दशगात्र एवं त्योहार कोई भो लेन-देन हो हम सब एक एकजुट होकर काम करेंगे।तथा आने वाले  युवापीढ़ी को हमारे समाज के रीति-नीति के बारे में शिक्षित, संगठित,और संघर्ष करने हेतु बाध्य करेंगे।इस बैठक के दौरान प्रताप सिंग नाग,दिलहरण ठाकुर, रामायण ठाकुर,रिखीराज जगत,रघुनंदन जगत,धीरसिंह नेताम,सुरेश ध्रुव,बंशीलाल जगत,कमलनारायण ठाकुर, शिवकुमार ध्रुव,रामसिंग ठाकुर, जगसिंग ठाकुर,व राजकुमार ध्रुव सहित सभी समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer