बारनवापारा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर पुलिस प्रशासन बेखबर
शिव ठाकुर बारनवापारा
बारनवापारा(newstoday)बार नवापारा में जोरों से चल रही अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण करने में आबकारी एवं पुलिस प्रशासन बौना नजर आ रही है।पुलिस में शिकायत होने बाद कोई ठोस कार्यवाही भी नही होती।आखिर ये कैसा संरक्षण है कि शराब कोचियों के हौसले इतने बुलंद हैं और यहां अवैध शराब बिक्री का कारोबार थम नहीं रहा?
हद तो तब हो जाती है जब 15 अगस्त जैसे पावन पर्व के दिन भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कोचियों से मिलने की बात सामने होती है।इसमें कच्ची महुआ शराब ही नही बल्कि देशी सरकारी शराब दुकानों में मिलने वाली प्लेन की भरी कुछ शीशियां भी अचरज में डालती है।ये नजारा महिलाओं द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री रोक अभियान से सामने होती है।ऐसे में शराबियों की तो छोड़िए बेलागम कोचियों के माध्यम से गांव में ही अवैध शराब बिक्री एवं इस तरह आसान उपलब्धता ने सभी वर्ग एवं उम्रदराज के साथ ही मासूमों को भी दुष्प्रभावित किया है।परिणामस्वरूप गांवों की सुख-शांति का माहौल भी अशांत होने लगा है।घर परिवारों में भी अक्सर तू तू मैं मैं की नौबत आते ही आशांति की स्थिति निर्मित हो रही है।घरगृहस्थी की चिंता महिलाओं में हैं।ऐसे में ग्रामीणों की दरकार भी ठोस कानूनी कार्यवाही की होती है।लेकिन कोचियों पर खानापूर्ति की ही कार्यवाही हो पाती है।और अवैध शराब कोचिएं सुधरने के बाजाए पुनःउसी शराब बिक्री के गैरकानूनी कार्य में लिप्त हो जाता है।
कुछ ऐसी ही स्थिति यहां बार नवापारा में बनी हुई है।अब तो यहां महिलाएं इस अभियान में उतर आयी है कि उनके गांव में किसी भी शर्त पर अवैध शराब बिक्री न हो।जिसमें अवैध शराब बिक्री करने वाले ऐसे कोचियों पर आबकारी व पुलिस प्रशासन से भी जमीनी हकीकत की सख्त कार्यवाही की आस है।अवैध शराब बिक्री के संदर्भ में पत्रिका को बया थाना चौकी अंतर्गत के ग्राम बार नवापारा वासियों की तरफ से एक लिखित पत्र भी प्राप्त हुआ है।जिसमें पुलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह के साथ ही अवैध शराब बिक्री पर रोक नही लगने से गांव में इसका दुष्प्रभाव कितना है कि उल्लेखित उन दो मासूम उम्र का जिक्र करना सोचना तो दूर कल्पना भी नही कर सकते।जिनकी खुशियां खेल-खिलौनी की हो।वहीं कोचियों को भी बिक्री नही करने सख्त समझाइश दी गई है।वही इस संबंध में बया चौकी प्रभारी माथुर ने कहा कि अवैध शराब बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा कार्रवाई की जायेगी।वही इस संबंध में कसडोल आबकारी निरीक्षक सुशांत पांडे ने कहा कि मैं त्वरित अपनी टीम भेज कर कार्यवाही करूंगा।