बारनवापारा क्षेत्र अंतर्गत सभी संस्थानों में आजादी की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर शान से फहराया तिरंगा
जीवन लाल रात्रे/शिव ठाकुर
कसडोल/बारनवापारा(newstoday)15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बारनवापारा क्षेत्र अंतर्गत सभी संस्थानों में आजादी के 77वे वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बार,चरौदा,रवान, मुरुमडीह,बड़गांव,मुड़पार,पाड़ादाह,आमगांव,भिम्भोरी व ढेबी और खुड़मुड़ी इन सभी पंचायतों में सरपंचों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।साथ ही साथ इन सभी ग्राम पंचायतों के सभी स्कूलों व बारनवापारा वन कार्यलय सहित अन्य संस्थानों में भी संबंधित प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर बड़ी तैयारी के साथ सुसज्जित वेश-भूसा में आजादी ये जश्न मनाने के लिए छात्रा-छात्राओं,फारेस्ट अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षक गण सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण स्कूल प्रागण व ग्राम पंचायतों में पहुंचकर तिरंगे झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया।तथा सभी ने इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया।इसके पहले स्कूली छात्रा-छात्राओं व शिक्षको सहित जनप्रतिनिधियों ने गांव की गलियों में गाजे-बाजे के साथ हांथो में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जयकारा लगाते हुये प्रभात फेरी लगाई।इस कार्यक्रम में सरपंचों ने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्बोधित किया।इस पावन अवसर पर आमगांव सरपंच ने देश में 77वे आजादी के पश्चात भी वनांचल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं से गुलाम हैं,पक्की सड़क,बिजली,नेटवर्क,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा जैसी सुविधाएं से हम सब आज भी कोसो दूर हैं।कई सरकारे आये और गए लेकिन किसी ने भी हमारे दुख-दर्द को नहीं समझा, सबने हमें ठगने का काम किया,वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आये पर और हम होते गए।जरूरत है अब समय रहते हम सबको समझने और संभलने की।मेरे गांव सहित क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक की कमी से जूझ रहा है।शिक्षक नहीं होने से स्कूल में ताला लगा हुआ है,बारम्बार इसके लिए विधायक,नेता,मंत्री,सहित शासन-प्रशासन के तमाम अधिकारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया है पर किसी से आज तक ध्यान नहीं दिया।मेरे गांव के बच्चों का शिक्षा अंधकारमय हो चला है।आज हम ग्रामवासी इस समस्या से हल नहीं होने पर टूट चुके हैं।फिर भी आज देश की आजादी का जश्न नम आंखों से मना रहे हैं।बड़ी विडंबना है कि बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बारनवापारा क्षेत्रवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं जैसे विकास से आज भी दूर हैं।