हमर दिव्यांग संगवारी संघ की मासिक बैठक सम्पन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, August 13, 2023

हमर दिव्यांग संगवारी संघ की मासिक बैठक सम्पन्न


 हमर दिव्यांग संगवारी संघ की मासिक बैठक सम्पन्न 

कसडोल(newstoday) 13 अगस्त रविवार को हमर दिब्यांग संगवारी संघ कसडोल के द्वारा प्रथम मासिक बैठक नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 08 हडहा पारा में संपन्न हुआ जिसमे विभिन्न  प्रकार के प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा किया गया जिससे दिब्यांगों को सशक्त बनाया जा सकें हालांकि बैठक जनपद पंचायत कसडोल के पीछे वाली भवन में किया जाना था किंतु अपिहार्य कारणों से वहां नही किया जा सका किंतु आगामी समय में प्रत्येक माह मासिक बैठक रखा जायेगा जिससे दिब्यांगो  को हो रही विभिन्न परेशानियां का समाधान किया जा सके आज का बैठक आपात कालीन किए जाने के वजह से उचित स्थान को चयनित नही किया जा सका जो की आगामी मासिक बैठक के लिए जनपद पंचायत के पीछे वाली भवन में किया जाएगा आज की बैठक में मुख्य रूप से दिनेश कुमार कर्ष,संतोष कुमार यादव,पार्षद रूपचंद साहू व छत्तकुमार निषाद सहित आदि लोग उपस्थित रहें

Post Top Ad

ad inner footer