विश्व हाथी दिवस के अवसर पर बार नवापारा में विशेष कार्यशाला आज - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, August 12, 2023

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर बार नवापारा में विशेष कार्यशाला आज

 विश्व हाथी दिवस के अवसर पर बार नवापारा में विशेष कार्यशाला आज

हाथियों पर पोस्टल लिफाफा,पोस्ट कार्ड व डाक टिकट का भी विमोचन
  

शिव ठाकुर बारनवापारा,12 अगस्त 2023

  बार नवापारा(newstoday)विश्व हाथी दिवस के मौके पर आज 12 अगस्त को वन विभाग द्वारा जनजागरूता हेतु बार नवापारा में कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला में भारतीय डाक विभाग द्वारा बार नवापारा अभ्यारण के जंगली हाथियों के पोस्टल लिफाफा,पोस्ट कार्ड व डाक टिकट का भी विमोचन किया जाएगा।जिससे कि डाक सुविधा के माध्यम से जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जनमानस के जागरूकता के उद्देश्य के साथ राष्ट पटल पर आ सके।पोस्टल विमोचन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यजनों को बार नवापारा अभ्यारण में हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों में भ्रमण करवाकर हाथियों संरक्षण को बढ़ावा एवं मानव-हाथी द्वन्द्व को कम करने की अनुठी पहल है।जिससे की जन सामान्य में हाथियों की उपस्थिति और इस पारिस्थिकीय तंत्र के महत्व का पता चल सके।विश्व हाथी दिवस के मौके पर कार्यशाला के अतिरिक्त बार नवापारा अभ्यारण की ओर से हाथियों के संबंध में आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।इस आयोजित प्रतियोगिता के लिए दिनांक 12 अगस्त 2023 को शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के मध्य तक एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है।इस आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए निःशुल्क पंजीयन 11 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।इसके विजयी प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के अलावा 4 से 20 वें नंबर तक स्थान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।विश्व हाथी दिवस के दिन आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनमानस का योगदान एवं मानव-हाथी द्वन्द्व को कम करना तथा पारिस्थिकीय तंत्र को बनाएं रखने का प्रयास करना है।इस संदर्भ में बार नवापारा अभ्यारण अधीक्षक के माध्यम प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

Post Top Ad

ad inner footer