वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए जंगल मे विद्युत करेंट बिछा रहे 4 शिकारियों को वन-अमला ने धर दबोचा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए जंगल मे विद्युत करेंट बिछा रहे 4 शिकारियों को वन-अमला ने धर दबोचा


 वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन्यप्राणियों के शिकार के लिए जंगल मे विद्युत करेंट बिछा रहे 4 शिकारियों को वन-अमला ने धर दबोचा

     जीवनलाल रात्रे   कसडोल(newstoday)वन मंडल बलौदाबाजार के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अर्जुनी में वन्यप्राणियों की शिकार के लिए जंगल में विद्युत करेंट बिछा रहे 4 आरोपियो को वन अमला ने मौके पर पकड़ा है।विभाग से मिली जानकारी अनुसार वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल के निर्देशन,उपवनमण्डलधिकारी  कसडोल के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अर्जुनी के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत बिलारी परिसर के कक्ष क्रमांक 328 में वन्य प्राणी के शिकार के उद्देश्य से जंगल में विद्युत तार करंट फैला रहे आरोपियों में 1 नलकुमार पिता दासों निषाद,2 राजकुमार पिता अंतराम गोड, 3अनुज पिता मोहित यादव,4 प्रेमलाल पिता चैतराम गोड सभी बिलारी निवासी को रंगेहाथ पकड़ा गया जिनसे मौके पर जी आई तार 2.6 kg, कांच की शीशी 49 नग,लकड़ी की खुटी 10नग जब्त किया गया था जिनका वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 तथा वन्यजीव (संरक्षण ) संशोधन अधिनियम 2002 के तहत धारा 2,9,50,51,52 वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक-16 अगस्त गुरुवार को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कसडोल में पेश किया गया।जहाँ से सभी चारो आरोपीयों को जिला जेल बलौदाबाजार दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी संतराम ठाकुर,परिसर रक्षी सराईपाली पूनमचंद फेकर,परिसर रक्षी गांजरडीह गोविंद निषाद,सुरक्षा श्रमिक अक्षय यादव,प्रभुलाल सिदार इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।बतादें की हाल ही में इसी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशभाठा निवासी गोवर्धन रात्रे को अपने खेत में खाद-दवाई छिछने के दौरान हाथी ने पटककर मार दिया था।इस दौरान इसी गांव के 2 अन्य व्यक्ति हाथी के हमले से घायल भी हुये हैं जिन्हें समुचित उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है।जंगली हाथियों की इस क्षेत्र में रोजाना धमक से क्षेत्र भय का माहौल बना हुआ है।और वन-विभाग द्वारा लगातार सूचना जारी कर गांवों में मुनादी करवाई जा रही है ताकि लोग जंगली जानवर व हाथियों से सावधान और सुरक्षित रहे।इस दौरान वन-अमलो द्वारा जंगलो में सतत सर्चिंग भी की जा रही है इस बीच शिकारी तत्व पकड़ में भी आ रहे है।अभी फिलहाल बरसात के मौशम में हाथी और भालू के हमले से रोजाना लोग कही न कही शिकार हो रहे हैं जरूरत है अपनी बचाव में सतर्क और सावधान रहने की।

Post Top Ad

ad inner footer