तुरतुरिया पहुंचे पर्यटकों ने वन रक्षक पर किया जान लेवा हमला,सिर में बीयर की बोतल से ताबड़तोड़ वार हालात गंभीर - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, August 17, 2023

तुरतुरिया पहुंचे पर्यटकों ने वन रक्षक पर किया जान लेवा हमला,सिर में बीयर की बोतल से ताबड़तोड़ वार हालात गंभीर


 तुरतुरिया पहुंचे पर्यटकों ने वन रक्षक पर किया जान लेवा हमला,सिर में बीयर की बोतल से ताबड़तोड़ वार हालात गंभीर

सिर में लगे 14 टांके,कोठारी रेंज के बफरा बीट की घटना,वन रक्षक विकास बुडेक की इस घटना से क्षेत्र की  ग्रामीणों में आक्रोश

जीवनलाल रात्रे

कसडोल(newstoday)बलौदाबाजार से कल बुधवार को तुरतुरिया पहुँचे पर्यटकों ने वन रक्षक विकास बुडेक से जबरदस्त मारपीट करने का मामला सामने आया है।वन कर्मी के जिला अध्यक्ष नंद कुमार बघेल ने बताया कि कल देर शाम तुरतुरिया पहुँचे बलौदाबाजार के कुछ युवकों द्वारा वन रक्षक की पिटाई कर दी।उन्होंने बताया कि  तुरतुरिया में वन विभाग का काम चल रहा है।कुछ युवक ठेकेदार ले आदमी के पहुचे और माचिस मांगने लगे।जिसमे ठेकेदार के कर्मचारी ने माचिस नही होने की बात कही।तब युवकों न ठेकेदार के कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया ।और गाली गलौच करने लगे । शोर गुल सुनकर ड्यूटी कर रहे विकास बुडेक घटना स्थल की ओर गए और समझाने लगे, तभी शराब के नशे में मदहोश युवक ने बियर की बोतल से अचानक विकास के सिर में ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।जिससे वही बेहोस हो गया।सूचना पाकर ठाकुरदीया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जय किशन यादव ने तत्काल विकास को कसडोल सामुदायिक अस्पताल लाया गया ।डॉक्टर ने तुरंत उपचार कर चोट गंभीर होने की बात कही वही सिर में 14 टाके लगाये गए है । अभी भी हालत स्थिर बानी हुई है ।

 वन विभाग की रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । तुरतुरिया पहुचे करीब मारपीट करने वाले युवकों के साथी आधा दर्जन लोगों को थाना में बिठाकर पूछताछ की जा रही है।मारपीट करने वाले युवक फरार बताये जा रहे है।

Post Top Ad

ad inner footer