छरछेद सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची महुआ शराब कारोबारी को 81लीटर शराब के साथ पकड़कर किया कसडोल पुलिस के हवाले - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, August 16, 2023

छरछेद सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची महुआ शराब कारोबारी को 81लीटर शराब के साथ पकड़कर किया कसडोल पुलिस के हवाले


 छरछेद सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से कच्ची महुआ शराब कारोबारी को 81लीटर शराब के साथ पकड़कर किया कसडोल पुलिस के हवाले

जीवन लाल रात्रे

  कसडोल(newstoday)-16 अगस्त गुरुवार को कसडोल थाना के समीपस्थ ग्राम पंचायत छरछेद में सरपंच भरतदास मानिकपुरी ने गांव के प्रशांत साहू,संतोष टंडन,नीरेन्द्र कोशले,शेखर चतुर्वेदी,नीरेन्द्र साहू  सहित ग्रामीणों के की सहयोग सजगता से 81 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मोटर सायकल सहित आरोपी को धर दबोचा गया।आदर्श ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरतदास मानिकपुरी ने बताया कि ग्राम छरछेद में दारू शराब बेचना प्रतिबंधित है।फिर भी कुछ लोग चोरी छुपे महुआ दारू बेचते हैं। जिसकी शिकायत हमने पुलिस थाने कसडोल में की थी।बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रहा था।इसलिए हम लोग आज कच्ची महुआ शराब कारोबारी को पकड़ने की योजना बनाकर सुबह 4 बजे से निगरानी मे लगे थे। तभी सुबह लगभग 5 बजे 2 व्यक्ति एक मोटर सायकल में दो बोरी में देशी महुआ कच्ची शराब लेकर पहुंचे जिसको हमने पकड़ कर पूछताछ कर रहे थे।उसी बीच एक व्यक्ति मुत्र विसर्जन की बहाना बना कर मौके से भाग गया।और दूसरा व्यक्ति की मौके से फोटो खींचकर शिवकुमार को दो बोरी शराब एवं मोटर सायकल सहित कसडोल पुलिस थाना ले जाकर सौंप दिया गया।वही इस मामले की विवेचना और प्रकरण दर्ज करने वाले प्रधान आरक्षक 147 अमीर कुमार नेताम ने बताया कि आरोपी शिव कुमार गोंड पिता धरम गोड़ उम्र - 23 वर्ष ग्राम-बलौदा थाना गिधौरी जिला-बलौदा बाजार घटना स्थल ग्राम छरछेद नेशनल हाईवे के सामने गायत्री जनरल स्टोर्स एवं ग्राहक सेवा सेन्टर के सामने मात्र कच्ची महवा शराब दो बोरियों में 1जूट की बोरी 300 पाउच,दूसरा सफेद बोरी में 240 झिल्ली पाउच से भरा हुआ 2 बोरी में कुल मिलाकर कुल 81 लीटर कच्ची महुवा शराब जब्त कर पुलीस द्वारा आबकारी एक्ट एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ आरोपी को  रिमांड में जेल भेजा गया है।हसुवा-बलौदा डेरा से महुआ दारू आने की जानकारी नव पदस्थ थाना प्रभारी को पत्रकार संघ कसडोल ने 2 दिन पहले दिया है और आज धरछेद सरपंच ने दो बोरी महुआ दारू जप्त कर प्रमाणित कर दिया |

Post Top Ad

ad inner footer