राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी में राखड़ उड़ाते फर्राटेदार चल रहे 16 चक्का 3 ट्रको पर हुई कार्रवाई
कसडोल(newstoday) जीवन लाल रात्रे रविवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग130बी के कसडोल से बलौदाबाजार की तरफ फर्राटेदार 16चक्का ट्रक राखड़ डस्ट उड़ाते निकल रहें थे इसी दौरान मिडिया की नजर उक्त अनियंत्रित ट्रक ओर पड़ा और इसकी सूचना जिले के संवेदनशील एसएसपी दीपक झा और यातायात डीएसपी अमृत कुजूर को दी गई।इसके बाद एसएसपी दीपक झा और डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।सोमवार को यातायात विभाग ने उक्त दमन मंदीप रोड लाइंस के ट्रक नंबर CG08 AW 3811,और CG08 AW 3711 एवं CG08AV 2111 कुल 3 ट्रकों को गीला राखड़ लोड सेल के पास से पकड़कर थाना कसडोल लाया गया।जहाँ से यातायात पुलिस ने मोटर व्हिकल एक्ट 184 के तहत चलानी कार्रवाई की है।इसके साथ ही ट्रक मालिकों को सड़क में राखड़ दुबारा उड़ने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी दी है। कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी नरेश कांगे मौजूद रहें।