Sri Ananth Sai Hospital : रायपुर से दुखद VIDEO आया सामने…युवक ने तीसरे फ्लोर से कूदकर दे दी जान…कमजोर दिल वाले न देखें - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, November 29, 2023

Sri Ananth Sai Hospital : रायपुर से दुखद VIDEO आया सामने…युवक ने तीसरे फ्लोर से कूदकर दे दी जान…कमजोर दिल वाले न देखें

 

Sri Ananth Sai Hospital : रायपुर से दुखद VIDEO आया सामने…युवक ने तीसरे फ्लोर से कूदकर दे दी जान…कमजोर दिल वाले न देखें

रायपुर, 29 नवंबर। Sri Ananth Sai Hospital : राजेंद्र नगर थाना स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल से मरीज ने तीसरे फ्लोर से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक मरीज के अस्पताल से कूदने का वीडियो सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्री अनंत साईं अस्पताल में बहादुर बारिया (43) निवासी मडिया दीपा थाना पैटमल जिला बरगढ़ ओडिशा इलाज करवाने के लिए 16 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था। आर्थो डिपार्टमेंट में उसका इलाज चल रहा था। 23 नवंबर को तकलीफ होने पर बहादुर का चेकअप किया गया। जांच रिपोर्ट के बाद उसके चेस्ट में समस्या बताई गई। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गया। उसे इलाज का खर्च सताने लगा। जिसके बाद उसने हास्पिटल उसी दिन दोपहर को उसने तीसरे फ्लोर की खिड़की से कूद गया। तत्काल उसे अस्ताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

वीडियो आया सामने

घटना का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें मरीज खिड़की से लटकता दिख रहा है। हालांकि अंदर से एक व्यक्ति उसे पकड़ने का प्रयास कर रहा है। नीचे कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। लोग उसे रूकने के लिए भी बोल रहे थे। लेकिन उसके किसी की नहीं सुनी और वह कूद (Sri Ananth Sai Hospital) गया।

Post Top Ad

ad inner footer