शिव ठाकुर बार नवापारा।भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया।जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बार नवापारा लाया गया।जहाँ उपचार जारी है।इस दौरान वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल वर्मा अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का हालचाल जाना।बाद वन रक्षक नेहरू निषाद भी पहुंचे।वहीं उन्होंने इस घटना के संबंध में घायल एवं उनके परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की।मौके पर उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि आज गुरूवार 10 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे बारनवापारा परिक्षेत्र अन्तर्गत के बार परिसर के कक्ष क्रमांक एफडी 167 आबादी सीमा क्षेत्र में भालू के साथ अचानक हुए मुठभेड़ में ग्राम बार निवासी श्याम लाल चौहान 49 वर्ष घायल हो गया है।इनका उपचार यहाँ चल रहा है।इन्हें विभागीय तात्कालिक सहायता राशि दो हजार रुपये दिया गया।वहीं आरएचओ दानेश्वरी साहू ने कहा कि इस घटना में भालू ने मरीज श्याम लाल 49 बर्ष के दाये जांघ पर दो बार काटा है।जिससे घायल के जांघ पर छह दांतों के निशान के साथ घाव हो गया है।साथ ही चेहरे पर भी जो खरोच दिख रहा है।शायद यह गिरने की वजह से आया होगा।घाव मिडियम होने से कहीं रेफर नही किया जा रहा है।इनका यहाँ इलाज जारी है।
वन्य प्राणी भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल,उपचार जारी