ग्राम पंचायत बार में रमला शिव ठाकुर को सभी वर्ग से मिल रहा अपार जन समर्थन
फलों सहित नारियल का पेड़ छाप पर मोहर लगाकर विकास को दें बढ़ावा
बारनवापारा।जीवन लाल रात्रे। ग्राम पंचायत बार के सर्वांगीण विकास के लिए मृदुभाषी, योग्य, कर्मठ और मिलनसार प्रत्याशी रमला शिव ठाकुर सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और गांव की तरक्की के लिए उनका विजयी होना आवश्यक है।
विकास को प्राथमिकता देने वाली रमला शिव ठाकुर ने संकल्प लिया है कि निर्वाचित होने के बाद बार को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। उनके प्राथमिक एजेंडे में शामिल हैं:
ग्राम पंचायत बार की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और रमला शिव ठाकुर को हर वर्ग से व्यापक समर्थन मिल रहा है। वह गांव को संपूर्ण विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हैं और सभी मतदाताओं से फलों सहित नारियल का पेड़ छाप पर मतदान करने की अपील कर रही हैं।
गांव की उन्नति में सहभागी बनें
बार के सुनहरे भविष्य के लिए सही निर्णय लें और फलो सहित नारियल का पेड़ पर वोट देकर रमला शिव ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाएं।