खेत देखने गया किसान दंतैल हाथी के हमले में मौत, दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं
पिथौरा। दीपावली के दिन जहां एक ओर लोग अपने परिवारों के साथ खुशियां मना रहे थे, वहीं हरदी गांव में खुशियों का यह पर्व एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। गांव के किसान कनकू राम ठाकुर (65 वर्ष) की मौत एक दंतैल हाथी के हमले में हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कनकू राम ठाकुर दीपावली के दिन परिवार के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद खेत की ओर निकले थे। उन्होंने घरवालों से कहा था कि वे कुछ देर खेत की देखरेख कर शाम तक लौट आएंगे। लेकिन शाम लगभग चार बजे गांव में खबर पहुंची कि खेत के पास दंतैल हाथी ने उन पर हमला कर दिया है और उन्हें कुचल डाला।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार की खुशी का माहौल देखते ही देखते शोक में बदल गया। ग्रामीणों की भीड़ तत्काल ग्राम हरदी के समीप डीके जंक्शन पेट्रोलिंग कैंप के पास स्थित घटना स्थल की ओर दौड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी खेतों की ओर भटककर पहुंच गया था। कनकू राम के सामने आते ही उसने उन पर आक्रमण कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कोई भी उच्च अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। केवल हाथी मित्र दल और एक विभागीय वाहन के चालक घटना स्थल पर मौजूद थे, जो शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रहे थे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण शव अभी तक मौके पर ही पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा एवं क्षेत्र में हाथी सुरक्षा उपायों की मांग की है।

