नव नियुक्त सहकारी समिति अध्यक्षों को प्रमाण पत्रप्रदान किया गया - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, November 19, 2024

नव नियुक्त सहकारी समिति अध्यक्षों को प्रमाण पत्रप्रदान किया गया

नव नियुक्त सहकारी समिति अध्यक्षों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

शिव ठाकुर,बार नवापारा(news today)गत दिनों सहकारिता सीईओ डीके भारतद्वाज द्वारा बया समिति अध्यक्ष टहक राम साहू,बार समिति अध्यक्ष टिकेश्वर(गोलू ठाकुर) एवं रीकोकला समिति अध्यक्ष मोहित डड़सेना को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


इस मौके पर साथ में भाजपा युवा नेता अभिषेक अवस्थी व राजकुमार दीवान भी मौजूद रहे।वहीं अध्यक्ष के रूप में नियुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त कर लौटे बार प्राथमिक सहकारी समिति अध्यक्ष टिकेश्वर ठाकुर को समिति प्रबंधक अरूण दीवान ने पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामना दी।साथ ही क्षेत्रीय जन,कृषक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई एवं शुभकामना के साथ हर्ष व्याप्त किया।

Post Top Ad

ad inner footer