अनुराग शर्मा ने अमेरिका में छत्तीसगढ़ी गीतों से बांधा समां
पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी गायक को मिला अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण
रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और संगीत की गूंज अब सीमाओं को लांघकर विश्व मंच पर चमक रही है। प्रदेश के लोकप्रिय लोक एवं पार्श्व गायक अनुराग शर्मा ने अमेरिका में अपनी शानदार प्रस्तुतियों से वहां मौजूद श्रोताओं का दिल जीत लिया। यह अवसर और भी खास इसलिए रहा क्योंकि पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी गायक को अमेरिका में विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ।
अमेरिका में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’
अमेरिका पहुंचे अनुराग शर्मा का स्वागत वहां रह रहे भारतीय और छत्तीसगढ़ी प्रवासी समुदाय ने बेहद गर्मजोशी से किया। उनके कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और उनकी प्रस्तुति के दौरान पूरा हॉल ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ के नारों से गूंज उठा। श्रोताओं के इस अपार प्रेम और सम्मान को देखकर अनुराग भावुक हो उठे। कार्यक्रम की सफलता से प्रभावित होकर आयोजकों ने उनसे भविष्य में और प्रस्तुतियां देने का आग्रह किया।
गायन से अभिनय की ओर कदम
अनुराग शर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा और एल्बम के लोकप्रिय स्वर हैं। भक्ति गीतों, जसगीत और लोकगीतों में अपनी मधुर गायिकी से उन्होंने हर वर्ग का दिल जीता है। अब वे अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं। निर्देशक गंगा सागर पंडा की आगामी छत्तीसगढ़ी पहली हॉरर 3D फिल्म “बलि” में अनुराग एक विलेन की दमदार भूमिका में नजर आएंगे।
विदेशी धरती पर लहराया छत्तीसगढ़ का परचम
अमेरिका से लौटने पर अनुराग शर्मा का प्रदेश में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया। अनुराग का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता हमेशा अपने राज्य और संस्कृति के लिए गाना ही रहेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान
ज्ञात हो कि अनुराग शर्मा ने नवाचारी शिक्षक हेमंत खुटे की पहल पर छत्तीसगढ़ की पाठ्यपुस्तकों में शामिल चुनिंदा कविताओं को ‘गुंजन’ शीर्षक से स्वरबद्ध किया है। ये गीत विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई दिशा दे रहे हैं।