वनांचल क्षेत्र के 20 गांवों की बैठक में नशा मुक्ति मुहिम के तहत लिए गए सख्त निर्णय - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, December 3, 2024

वनांचल क्षेत्र के 20 गांवों की बैठक में नशा मुक्ति मुहिम के तहत लिए गए सख्त निर्णय

 वनांचल क्षेत्र के 20 गांवों की बैठक में नशा मुक्ति मुहिम के तहत लिए गए सख्त निर्णय

शिव ठाकुर 
  बारनवापारा(news today)ग्राम पंचायत आमगांव में क्षेत्र के 20 गांवों का महा पंचायत बुलाया गया।इसमें नशा मुक्ति मुहिम के तहत विस्तृत चर्चा की गई।क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर रोक के साथ ही ऐसे किसी तरह के मादक पदार्थों व नशीली चीजों पर प्रतिबंध के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।जिससे गांवों में युवा पीढ़ी व मासूम बच्चों को इस तरह के कोई भी नशीली चीजें अपनी चपेट में न ले सके।तथा गांवों में भी शांति बनी रहे।
    इस अभियान के लिए क्षेत्र में समिति बनी हुई है।जिसके अध्यक्ष सादराम पटेल,उपाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार दीवान सरपंच आमगांव,सह सचिव रामकुमार ठाकुर,संचालक सीताराम चौधरी,भूपेन्द्र बारिक,ढेबी ग्राम पंचायत सरपंच अमरध्वज यादव,पुरषोत्तम प्रधान,भागवत प्रसाद,परदेशी,अशोक,इंदल दीवान व 20 गांव के सभी सदस्य बड़ी संख्या में महिला-पुरुष के रूप में इसमें शामिल हुए।

Post Top Ad

ad inner footer