वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील से ग्राम बार के ग्रामीणों ने की चर्चा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Friday, October 24, 2025

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील से ग्राम बार के ग्रामीणों ने की चर्चा

 वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील से ग्राम बार के ग्रामीणों ने की चर्चा

विस्थापन व क्षतिपूर्ति के मुद्दों पर दिए आवश्यक निर्देश

शिव ठाकुर बारनवापारा

पिथौरा। शुक्रवार 24 अक्टूबर को बलौदाबाजार वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील बारनवापारा अभयारण्य के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान ग्राम बार के ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।ग्रामीणों ने मुख्य रूप से विस्थापन, वन्यजीवों द्वारा फसलों और संपत्ति को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति, तथा वन विकास निगम क्षेत्र में क्षतिपूर्ति प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों के विषय में अपनी समस्याएं रखीं।

     वनमंडलाधिकारी धम्मशील ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए वन अधीक्षक कृषाणु चन्द्राकर को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति के मापदंडों और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा विस्थापन संबंधी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।उन्होंने कहा कि वन विभाग का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और मनुष्यों व वन्यजीवों के बीच समन्वय स्थापित करना है।

Post Top Ad

ad inner footer