भगवान गंवई ने किया ‘स्कूल चलो पढ़े बर’ ऑडियो पोस्टर का विमोचन
पिथौरा।शिक्षा के प्रति जनजागरण और बच्चों को शासकीय विद्यालय आने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से नवाचारी शिक्षक एवं शतरंज प्रमोटर हेमंत खुटे द्वारा तैयार किए गए प्रेरणादायी ऑडियो पोस्टर “स्कूल चलो पढ़े बर” का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति मुंबई के भगवान गंवई के करकमलों विज्ञान आश्रम कसेकरा में किया गया।
![]() |
| विमोचन के दौरान अतिथि गण |
इस दरमियान हेमंत खुटे ने बताया कि “स्कूल चलो पढ़े बर” गीत के माध्यम से शिक्षा का महत्व को समझाया तथा विद्यालयों में संचालित शासकीय योजनाओं का समावेश किया गया हैं। यह गीत स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली पर आधारित है। गीत को सुमधुर संगीत से सजाया है छत्तीसगढ़ के मशहूर संगीतकार अमित प्रधान ने तथा कंचन जोशी ने सुरम्य,मखमली, जादुई आवाज से गीत को नई ऊंचाइयां दी है। इस गीत को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के खास अवसर पर यू ट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शिक्षक हेमंत खुटे ने चेस इन स्कूल्स के तहत बच्चों को विद्यालय में शतरंज खेलने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से भी शतरंज गीत स्कूल चले हम, पढ़ाई करे हम,शतरंज खेले हम गीत का आडियो - वीडियो जारी किया था।जिसे शतरंज जगत में राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिली थी।
ऑडियो पोस्टर स्कूल चलो पढ़े बर के विमोचन कार्यक्रम के इस खास मौके पर सेवानिवृत अपर कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम , संगीतकार अमित प्रधान, फिल्म अभिनेता जयेश तथा अन्य शिक्षाविद् मौजूद थे।
![]() |
| विमोचन के दौरान ऑडियो पोस्टर पर हस्ताक्षर करते हुए |


