जी एच रायसोनी मेमोरियल एक दिवसीय रेपिड शतरंज स्पर्धा पिथौरा में
पिथौरा।जी.एच. रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन व कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की संयुक्त पहल व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा जी एच रायसोनी मेमोरियल एक दिवसीय रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन पिथौरा के उजाला पैलेस में किया जा रहा है।
जिला शतरंज संघ महासमुंद के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि जी.एच. रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन व कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में शतरंज खेल को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शतरंज के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।जी.एच. रायसोनी व कल्पना प्रकाश फाउंडेशन के मंशानुरूप जिला शतरंज संघ महासमुंद द्वारा पहल करते हुए 27 अक्टूबर को पिथौरा में एक दिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिला में इस तरह की यह पहली स्पर्धा है। इससे पहले जिला में क्लासिकल फॉर्मेट पर प्रतियोगिताएं होती रही है।
इस स्पर्धा में तीस हज़ार रुपये की नगद राशि बतौर स्पर्धा के टॉप - 10 खिलाड़ियों को प्रदाय किये जायेगे। इनामों का विवरण इस प्रकार है- पहला ₹ 9100 व ट्राफी, दूसरा ₹ 7100 व ट्राफी , तीसरा ₹ 5100 व ट्राफी, चौथा ₹ 3100 व मोमेंटो , पांचवा ₹ 1100 व मोमेंटो ,छठवां से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 500-500 रुपये व मेडल । इसी तरह से अन्य आकर्षक पुरस्कार के तहत बेस्ट वेटरन हेतु ₹500 व ट्राफी, बेस्ट फीमेल ₹1000 व ट्राफी, यंगेस्ट प्लेगर ₹ 500 व ट्राफी । विविध आयु समूहों के तहत अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13,अंडर-15 में प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जावेगा।
इस रैपिड टूर्नामेंट में केवल महासमुंद जिला के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु से 300 प्रवेश शुल्क रखा गया है।
प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चात 250 विलंब शुल्क के साथ 26 तारीख शाम 5 बजे तक खिलाड़ी एंट्री ले सकते है। यह प्रतियोगिता स्वीस लीग पद्धति से सात चक्रों में खेली जावेगी।
प्रत्येके खिलाड़ियों को टाइम कंट्रोल के तहत 15- मिनट 5 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया जाएगा। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर दुर्ग के रॉकी देवांगन तथा उप मुख्य निर्णायक महासमुंद के चंदन विश्वकर्मा होंगे। स्पर्धा संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए खिलाड़ी जिला शतरंज संघ के सचिव हेमंत हेमंत खुटे , उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव संयुक्त सचिव राम कुमार विश्वकर्मा एवं यशवंत चौधरी से सम्पर्क कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को इ सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।